शहर के कई इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के कई इलाकों में शनिवार को बिजली नहीं रहेगी. शहर में कई फीडर शट डाउन रहेंगे तो कई जगह एलटी केबल लगाया जायेगा. इस वजह से बिजली बाधित रहेगी. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि बनारस बैंक चौक स्थित 11 केवी फीडर सुबह 11 से 11.30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के कई इलाकों में शनिवार को बिजली नहीं रहेगी. शहर में कई फीडर शट डाउन रहेंगे तो कई जगह एलटी केबल लगाया जायेगा. इस वजह से बिजली बाधित रहेगी. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि बनारस बैंक चौक स्थित 11 केवी फीडर सुबह 11 से 11.30 बजे व शाम 4.30 से 5.00 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. यह फीडर शट डाउन रहेगा. एलटी केबल लगाने के कारण नारायणपुर फीडर से कई जगह बिजली नहीं मिलेगी. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक जेल रोड, नारायणपुर मसजिद, बनारस बैंक चौक, कमरा मुहल्ला, बालूघाट बांध, मेवालाल चौक, नाजिरपुर, वीनू नगर, रसूलपुर, शेरपुर में बिजली बाधित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version