मुजफ्फरपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को फिर डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी. इसमें ट्रैफिक एक्शन प्लान के लिए रिपोर्ट सौंपी जायेगी.
शहर को जाम व समस्या से निजात दिलाने के लिए पांच प्रमुख मार्गो से दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. अतिक्रमण को चिह्न्ति करने लिए एडीएम धनजंय ठाकुर की अध्यक्षता में बनी समिति ने इन मार्गो को अतिक्रमणमुक्त करने का प्रस्ताव दिया है.
इससे पूर्व वने वे, नो इंट्री, पार्किग स्थल, फल सब्जी विक्रेताओं व फुटपाथी दुकानदारों के पुर्नस्थापन के लिये स्थल का चयन, सड़कों की मरम्मती, डिवाइडर्स का निर्माण, नो पार्किग स्थलों पर बोर्ड लगाने व चौराहे पर स्टॉप मार्किग के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके साथ ही शहर की सड़कों पर बेकार टेलीफोन व विद्युत पोल को चिह्न्ति कर हटाने के लिए सुझाव मांगा गया है.
बैठक में मांगे गये थे सुझाव
जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात के लिये शहर के प्रबुद्ध लोगों ने एकजुटता दिखायी थी. इसी को लेकर पिछले दिनों प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ व्यावसायिक संगठनों व अन्य संघों के प्रमुख लोगों की बैठक हुई थी. इसमें सभी वर्गो के लोगों की एक समिति गठित की गयी. शहर की समस्या के स्थायी समाधान के लिये सभी से सुझाव मांगे गये थे. इन्हीं सुझावों के आधार पर ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है.