आशा ने डीएम को सौंपा 16 सूत्री ज्ञापन

मुजफ्फरपुर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को आशा ने विभिन्न मांगों को लेकर संघ भवन में बैठक की. सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सह राज्य महासचिव मंजुला कुमारी ने आशा की समस्याओं व उसके निदान के लिए संगठित होने की अपील की. उन्होंने राज्य सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 8:04 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को आशा ने विभिन्न मांगों को लेकर संघ भवन में बैठक की. सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सह राज्य महासचिव मंजुला कुमारी ने आशा की समस्याओं व उसके निदान के लिए संगठित होने की अपील की. उन्होंने राज्य सरकार को श्रमिक विरोधी बताया. संगठन के डॉ राम ललित सिंह ने कहा कि आज के विषम समय में श्रमिक वर्ग को वैज्ञानिक चेतना से लैस होकर अपने संघर्ष को आगे बढ़ाना चाहिए. सभा के बाद आशा ने समाहरणालय पहुंच कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम 16 सूत्री का ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर पूनम कुमारी, सीमा शाही, रंभा कुमारी, सुषमा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version