– ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 2.75 लाख की लूट- मोटरसाइकिल भी लूट ले गये अपराधी प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया पुल के पास स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मनोज शाही से हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पौने तीन लाख रुपये लूट लिये. बेखौफ अपराधी उनकी बाइक छीनकर भी चलते बने. इस मामले में लूट की एफआइआर दर्ज की गयी है. सरहंचिया स्थित ग्राहक सेवा केंद्र खोलने 11 बजे दिन में मनोज शाही अपनी स्प्लेंडर बाइक (बीआर 06 एसी-3598) से जा रहे थे. कड़ी धूप की वजह से रास्ता सुनसान था. केंद्र से थोड़ा पहले सरहंचिया पुल के पास पहले से घात लगाये खड़े तीन युवकों ने उन्हें रोका. तीनों ने चेहरे पर रुमाल बांध रखी थी. गाड़ी रुकते ही पिस्टल का भय दिखाकर बाइक की डिक्की से दो लाख 75 हजार रुपये निकाल लिये. इसके साथ ही उनकी बाइक भी छीन ली. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर हथौड़ी थाना की ओर भाग निकले. मनोज ने तुरंत हथौड़ी थाना को सूचना दी. पुलिस ने थाना के सामने ही संदेह के आधार पर एक बाइक को रोका, उसका नंबर मनोज के बताये नंबर से मिलता-जुलता था.हालांकि वह निर्दोष निकला. इसके बाद पुलिस ने उसे जाने दिया. थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
औराई में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से पौने तीन लाख की लूट
– ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 2.75 लाख की लूट- मोटरसाइकिल भी लूट ले गये अपराधी प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया पुल के पास स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मनोज शाही से हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पौने तीन लाख रुपये लूट लिये. बेखौफ अपराधी उनकी बाइक छीनकर भी चलते बने. इस मामले […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है