अभाविप का प्रांतीय अभ्यास वर्ग 18 से
मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अभ्यास वर्ग 18 से 21 जून तक स्थानीय रानी सती मंदिर परिसर में होगा. इसमें सूबे के सभी विश्वविद्यालयों व जिलों के करीब 500 कार्यकर्ता शामिल होंगे. वर्ग में उन्हें परिषद की सैद्धांतिक भूमिका, कार्यकर्ता विकास प्रक्रिया, परिसर कार्य, कार्य पद्धति, प्रवास संपर्क जैसे विषयों के बारे में […]
मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अभ्यास वर्ग 18 से 21 जून तक स्थानीय रानी सती मंदिर परिसर में होगा. इसमें सूबे के सभी विश्वविद्यालयों व जिलों के करीब 500 कार्यकर्ता शामिल होंगे. वर्ग में उन्हें परिषद की सैद्धांतिक भूमिका, कार्यकर्ता विकास प्रक्रिया, परिसर कार्य, कार्य पद्धति, प्रवास संपर्क जैसे विषयों के बारे में बताया जायेगा. चार दिवसीय वर्ग के दौरान ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विचार-आगामी दिशा’ विषय पर राष्ट्रीय संगठन सह मंत्री केएन रघुनंदन (भोपाल) व राष्ट्रीय एकात्मकता पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी क्षेत्र संजय पाचपोर (जयपुर) पर व्याख्यान देंगे. वर्ग में नुक्कड़ नाटक, पर्चा, हस्त लिखित पोस्टर, ज्ञापन, प्रेस विज्ञप्ति, गीत का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह जानकारी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य केशरी नंदन शर्मा ने दी.