केंद्रीय योजनाओं को पूरा करने में श्रमदान करे युवा
नेहरु युवा केंद्र की ओर से पड़ोस युवा संसद का आयोजनमुजफ्फरपुर. नेहरु युवा केद्र की ओर से सोमवार को महिला शिल्प कला भवन में पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. अध्यक्षता करते हुए जिला समंवयक रवींद्र मोहन ने युवाओं को स्वच्छ भारत […]
नेहरु युवा केंद्र की ओर से पड़ोस युवा संसद का आयोजनमुजफ्फरपुर. नेहरु युवा केद्र की ओर से सोमवार को महिला शिल्प कला भवन में पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. अध्यक्षता करते हुए जिला समंवयक रवींद्र मोहन ने युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन व निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण सहित आदर्श ग्राम योजना की जानकारी दी. उन्होंने युवाओं को योजनाओं के सफल संचालन के लिए श्रमदान करने को कहा. डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एनएसएस शहरी युवाओं के विकास के लिए कार्य कर रही है. युवा के सचिव अब्दुल रहीम ने युवाओं से आसपास के लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने को कहा. इस मौक्े पर पर डॉ जीतेंद्र कुमार लाल दास, रंजीत कुमार ने भी विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन रवींद्र नाथ पांडेय ने किया.