प्लस टू के रिकॉर्ड की हार्डकॉपी लेकर पटना पहुंचे डीपीओ स्थापना

संवाददाता,मुजफ्फरपुर जिले के उच्चतर माध्यमिक के रिकॉर्ड की हार्ड कॉपी लेकर सोमवार को डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा पटना पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय में रिकॉर्ड का हार्ड कॉपी सौंप दिया. डीपीओ ने बताया कि चार सौ से अधिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का रिकॉर्ड सौंपा गया है. साथ ही वैसे नियोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 11:04 PM

संवाददाता,मुजफ्फरपुर जिले के उच्चतर माध्यमिक के रिकॉर्ड की हार्ड कॉपी लेकर सोमवार को डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा पटना पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय में रिकॉर्ड का हार्ड कॉपी सौंप दिया. डीपीओ ने बताया कि चार सौ से अधिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का रिकॉर्ड सौंपा गया है. साथ ही वैसे नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज दिये गये है. जिनका अभी तक वेतन नहीं शुरु हुआ है. डीपीओ स्थापना ने बताया कि बजट के मामले में जो आपत्ति दर्ज करायी गयी थी. उसके बारे में भी प्रतिवेदन दे दिया गया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से नियोजन के सबसे पहले प्रभारी राजेंद्र सिंह से सहयोग ले कर पूराने रिकॉर्ड को इकठ्ठा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version