कल आयेंगे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी
मुजफ्फरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बुधवार को एक दिन के दौरे पर मुजफ्फरपुर आयेंगे. माड़ीपुर स्थित चंद्रा पैलेस होटल में कुछ देर विश्राम के बाद वे केंद्रीय कारा में बंद सीतामढ़ी गोलीकांड के बंदी नवल किशोर राय व अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद श्री मांझी एसकेएमसीएच में स्वास्थ्य लाभ ले रहे […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बुधवार को एक दिन के दौरे पर मुजफ्फरपुर आयेंगे. माड़ीपुर स्थित चंद्रा पैलेस होटल में कुछ देर विश्राम के बाद वे केंद्रीय कारा में बंद सीतामढ़ी गोलीकांड के बंदी नवल किशोर राय व अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद श्री मांझी एसकेएमसीएच में स्वास्थ्य लाभ ले रहे पूर्व सांसद अनवारुल हक से मिल कर कुशल क्षेम लेंगे. इसके बाद पूर्व मंत्री अजीत कुमार के बीबीगंज स्थित आवास हम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधान सभा चुनाव के रणनिति पर विचार विमर्श करेंगें. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने कहा कि उनके आवास पर पूर्व सीएम कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी को लेकर आगे की कार्ययोजना की जानकारी देगें.