आपदा से बचाव को लेकर मिला प्रशिक्षण

मुजफ्फरपुर. भूकंप आने पर, आग लगने पर कैसे दुर्घटना से बचा जाये. इसको लेकर सोमवार को बीबी कॉलेजिएट में प्रखंड साधन सेवी संकुल समन्वयक को परीक्षण दिया गया. आपदा विभाग के प्रशिक्षक ने मौखिक रुप के साथ दुर्घटना से बचाव संबंधी वीडियो दिखा कर उपस्थित लोगों को काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी. यह भी बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 1:04 AM

मुजफ्फरपुर. भूकंप आने पर, आग लगने पर कैसे दुर्घटना से बचा जाये. इसको लेकर सोमवार को बीबी कॉलेजिएट में प्रखंड साधन सेवी संकुल समन्वयक को परीक्षण दिया गया. आपदा विभाग के प्रशिक्षक ने मौखिक रुप के साथ दुर्घटना से बचाव संबंधी वीडियो दिखा कर उपस्थित लोगों को काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी. यह भी बताया गया कि यदि दुर्घटना में किसी व्यक्ति का हाथ या पैर टूट जाता है, तो उसे कैसे उठा कर अस्पताल तक पहुंचाना है. कोई घायल होता है तो उसका प्रथम उपचार क्या होना चाहिए. इन सारी बातों से अवगत कराया गया. इस दौरान आपदा से बचाव को लेकर प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा हुई. बता दें कि राज्य में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना लागू किया गया है. जिसके तहत उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रखंड साधन सेवी व संकुल समन्वयक स्कूलों में शिक्षकों व बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता पांडेय व आपदा विभाग से जुड़े लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version