सर सैयद मॉनटरिंग कमेटी ने अजीजपुर पीडि़तों का लिया जायजा
फोटोअलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय की टीम ने पीडि़तों की सुनी फरियादमुजफ्फरपुर : अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय के सर सैयद मॉनटरिंग अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष परवेज सिद्दिकी ने सोमवार को अजीजपुर जाकर अग्निपीडि़त परिवारों से मुलाकात की. जहां पीडि़त परिवार के लोगों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी. गांव के 96 लोगांे ने उन्हें एक लिखित आवेदन भी […]
फोटोअलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय की टीम ने पीडि़तों की सुनी फरियादमुजफ्फरपुर : अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय के सर सैयद मॉनटरिंग अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष परवेज सिद्दिकी ने सोमवार को अजीजपुर जाकर अग्निपीडि़त परिवारों से मुलाकात की. जहां पीडि़त परिवार के लोगों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी. गांव के 96 लोगांे ने उन्हें एक लिखित आवेदन भी दिया. जिसमें बताया कि 18 जनवरी को असामाजिक तत्वों ने हमला कर उनके घरों को जला दिया व तहस-नहस कर दिया. उस समय दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के कुछ सदस्य यहां पहुंच थे व आश्वासन दिया था कि 95 लोगों को 50 हजार की राशि दी जायेगी. लेकिन अब तक किसी को राशि नहीं मिली. लोग उसका इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने भी आवेदन दिया कि उन्हें राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि पीडि़त परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी. लेकिन उस पर भी अब तक कोई कारवाई नहीं की गयी. वहीं मो इब्राहिम, शाइन परवीन ने कहा कि मुआवजा के रूप में एक लाख 4700 रुपया देने की बात कही गयी थी. लेकिन उन्हें अब तक नहीं मिला है. मो परवेज ने सभी को उचित पहल करने का आश्वासन दिया.