गायघाट में युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास

मुजफ्फरपुर. गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सुस्ता गांव में एक युवती से दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया. बचाने गयी उसकी भौजाई की भी पिटाई कर दी गई. घायल ननद-भौजाई को परिजनों ने एसकेएमसीएच में भरती कराया. इस दौरान सोमवार को घायल युवती ने मेडिकल ओपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:50 AM

मुजफ्फरपुर. गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सुस्ता गांव में एक युवती से दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया. बचाने गयी उसकी भौजाई की भी पिटाई कर दी गई. घायल ननद-भौजाई को परिजनों ने एसकेएमसीएच में भरती कराया. इस दौरान सोमवार को घायल युवती ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में छह युवकों पर आरोप लगायी है. घटना बीते 11 जून की बतायी गयी है.

बताया जाता है कि आरोपी पीअर थाना क्षेत्र के केओसा निवासी ठगन राय, कमलेश राय, रत्नेश कुमार, राकेश कुमार व अरुण राय और औराई थाना क्षेत्र के सहबाजपुर निवासी जयशंकर राय सुस्ता एक बरात में आया था. सुबह सात बजे सबने मिल कर शौच जा रही युवती को घेर लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. युवती के शोर मचाने पर उसकी भौजाई बीच-बचाव करने आयी. तब आरोपियो ने दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया और वहां से भाग चला. बाद में परिजन उसे एसकेएमसीएच में भरती कराये.

महिला के साथ छेड़खानी
मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर थानांतर्गत ओलीपुर सरहचिया निवासी दिलीप साह की पत्नी मालती देवी ने गांव के ही पांच लोगों पर मारपीट करने, नकदी छीन लेने और छेड़खानी के प्रयास का आरोप लगायी. रविवार की शाम मारपीट के दौरान उसके साथ छेड़खानी का प्रयास भी किया गया. इस बाबत सोमवार को मेडिकल ओपी पुलिस को दर्ज कराये गये बयान के मुताबिक रविवार की रात करीब नौ बजे पड़ोसी संजय कुमार, शंकर साह, अनिल साह, विनय कुमार और इनके पिता रामनंद साह एक पुराने विवाद में मारने-पीटने लगे. इस दौरान संजय उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रसास भी किया.

Next Article

Exit mobile version