मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी चेतावनी, तूफान-बारिश पर हाइ अलर्ट
मुजफ्फरपुर: सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार की रात तक जिले में तेज तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. आपदा विभाग (पटना ) से मिली सूचना पर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानू प्रताप सिंह ने सभी अंचलाधिकारी को वायरलेस के माध्यम से सुरक्षात्मक तैयारी में […]
मुजफ्फरपुर: सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार की रात तक जिले में तेज तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. आपदा विभाग (पटना ) से मिली सूचना पर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानू प्रताप सिंह ने सभी अंचलाधिकारी को वायरलेस के माध्यम से सुरक्षात्मक तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिये है. विशेष रू प से निचले इलाके में रहने वाले आबादी व बाढ़ प्रभावित इलाके के में विशेष सर्तकता बरतने को कहा गया है.
पीआइआर व नगर थाना को वायरलेस के माध्यम से तूफान व बारिश की जानकारी सभी थाना व अंचल कार्यालय को अविलंब देने के निर्देश दिये गये है. इधर, अंचल मुख्यालय को किसी तरह की स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. राहत कार्य के लिए आवश्यक सामग्री को स्टोर करने को कहा गया है. बांध , नहर आदि के तटबंध के सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग के अभियंताओं व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करने व पेट्रोलिंग कराने के लिए कहा गया है. वहीं जिले के सभी थाने को भी सतर्क रहने व आपदा की सूचना मिलने के साथ कूच करने की हिदायत दी गयी है.
इधर, पूसा के मौसम केंद्र ने भी तेज बारिश व आंधी की संभावना जतायी है. मधुबनी में 102 मिलीमीटर व पूर्णिया में 120 मिलीमीटर बारिश की संभावना है. बेतिया व मोतिहारी में भी अच्छी बारिश हो सकती है. मुजफ्फरपुर में मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
खुला जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष
मॉनसून उतरने के साथ बाढ़ की संभावना को देखते हुए समाहरणालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की बनाया गया है.बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बाढ़ संबंधी किसी तरह की सूचना दूरभाष संख्या 0621- 2212007 पर दी जा सकती है. बाढ़ कंट्रोल कक्ष में तीन शिफ्ट में चार सुपर वाईजर, चार किरानी व चार अनुसेवी को आठ -आठ घंटे के पाली में डय़ूटी लगायी गयी है. पहली बार जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त किया गया है.