मुजफ्फरपुर की दुकानों में अब भी 30 लाख की मैगी!
मुजफ्फरपुर: जिले की दुकानों में अब भी तीस लाख की मैगी है, जिसे कुछ दुकानदार बेच भी रहे हैं, क्योंकि समाज का एक तबका अभी भी मैगी से होनेवाले नुकसान के बारे में जागरूक नहीं है. उसे ये भी पता नहीं कि सरकारी स्तर पर मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. ये […]
मुजफ्फरपुर: जिले की दुकानों में अब भी तीस लाख की मैगी है, जिसे कुछ दुकानदार बेच भी रहे हैं, क्योंकि समाज का एक तबका अभी भी मैगी से होनेवाले नुकसान के बारे में जागरूक नहीं है.
उसे ये भी पता नहीं कि सरकारी स्तर पर मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. ये कहना है मैगी बिक्री से जुड़े एक सूत्र का, लेकिन मैगी कारोबार से जुड़े व्यवसायी दुकानों से मैगी वापस मंगवा रहे हैं. इनका कहना है कि हम लोगों ने मैगी वापस करने को कहा है. बड़े पैमाने पर दुकानदारों ने मैगी वापस भी की है.
गोला रोड के एक दुकानदार का कहना है कि मैं 25 काटरून मैगी मंगवायी थी, लेकिन इसी बीच ये खबर आ गयी, जिसके बाद मैंने मैगी वापस कर दी है. अब इसके बदले डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से कंपनी का कोई दूसरा उत्पाद दिया जायेगा. साथ ही उक्त दुकानदार का कहना है कि कई लोग मैगी की डिमांड अब भी दुकान पर आ कर करते हैं. वो मैगी पर बैन को स्टंट करार देते हैं, लेकिन सरकारी प्रतिबंध की वजह से वो दुकान पर मैगी बेचने से साफ इनकार कर रहे हैं, आखिर सवाल सेहत से जुड़ा हुआ है.