सेविका बहाली से छांटे जाने पर सहायिका का अनशन

बीडीओ के आश्वासन पर टूट अनशनप्रतिनिधि, मेहसीप्रखंड मुख्यालय स्थित बालविकास परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 69 की सहायिका पच्ची देवी अपने पूरे परिवार के साथ अपनी मांगों के समर्थन में आमरण-अनशन पर बैठ गयी़ मामला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 69 की सेविका बहाली से जुड़ा हुआ है़ सेविका का पद पिछले वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 3:04 PM

बीडीओ के आश्वासन पर टूट अनशनप्रतिनिधि, मेहसीप्रखंड मुख्यालय स्थित बालविकास परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 69 की सहायिका पच्ची देवी अपने पूरे परिवार के साथ अपनी मांगों के समर्थन में आमरण-अनशन पर बैठ गयी़ मामला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 69 की सेविका बहाली से जुड़ा हुआ है़ सेविका का पद पिछले वर्ष से ही कार्यरत सेविका के त्यागपत्र देने से रिक्त है. इस पर सीडीपीओ द्वारा बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी़ केंद्र पर पूर्व से कार्यरत सहायिका पच्ची देवी द्वारा बहाली के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन तैयार सर्वेक्षण सूची में उसका नाम नहीं है़ जबकि उसका नाम उस सूची में होना चाहिए़ सहायिका ने नौ सूत्री मांग पत्र सीडीपीओ और बीडीओ को सौपा गया हैं़ बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी व सीडीपीओ इंदू कुमारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया कार्यरत सहायिका पोशक क्षेत्र की नहीं है. कार्यालय द्वारा केंद्र संख्या 66 की सेविका आशा गुप्ता द्वारा पोषक क्षेत्र का सर्वेक्षण कराया गया, जिसके तहत पच्ची देवी का नाम पोषक क्षेत्र से अलग है़ अधिकारी द्वय ने बताया कि सहायिका का आवेदन मिलते ही सेविका बहाली के लिए आमसभा रोक दी गई है़ पुन: सर्वेक्षण के लिए पंचायत सचिव, पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका व संबधित वार्ड सदस्य की कमेटी बनायी गयी है, जो जांच कर तुरंत अपना रिपोर्ट कार्यालय को देगी़ प्रखंड प्रमुख गीता देवी व बीडीओ के आश्वासन पर सीडीपीओ व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मो सलाउद्दीन अंसारी व जदयू नेता मनोज चौधरी ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया़ अनशन पर सहायिका के पति लालबाबू प्रसाद, उसकी दो पुत्री अंजलि कुमारी और जुली कुमारी बैठी थी.

Next Article

Exit mobile version