भाजपा सरकार में ही सूबे का विकास संभव : शाहनवाज

कोटवा. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य शाहनवाज हुसैन का प्रखंड के मठबनवारी व कोटवा चौक पर रविवार की देर शाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया गया़ राष्ट्रीय प्रवक्ता संग्रामपुर थाना अंतर्गत दरियापुर में महमूद सानी के यहां एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 4:04 PM

कोटवा. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य शाहनवाज हुसैन का प्रखंड के मठबनवारी व कोटवा चौक पर रविवार की देर शाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया गया़ राष्ट्रीय प्रवक्ता संग्रामपुर थाना अंतर्गत दरियापुर में महमूद सानी के यहां एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे़ चौक पर प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया कि बिहार में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बननी तय है़ केंद्र के साथ प्रदेश में बीजेपी के सरकार बनने से सूबे का पूर्ण विकास संभव है़ इस चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग बीजेपी के साथ है़ कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू, मुसलिम, सिख व ईसाई को एक नजर से देखते हैं़ मौक पर जटाशंकर सिंह, अखिलेश सिंह, अभय दूबे, राजन पांडेय, चांद खां, प्रभावती देवी, नन्हे सिंह, सुभाष प्रसाद कुशवाहा, राजदेव प्रसाद यादव लखिंद्र यादव, धनयोगा देवी, संगीता देवी मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version