विवि कर्मचारी संघ का चुनाव 12 जुलाई को, अधिसूचना जारी
फोटो :: विवि का लोगो- एक जुलाई से भरा जायेगा नामांकन परचा- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जुलाई होगी- 12 जुलाई की शाम ही जारी होगा रिजल्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि कर्मचारी संघ का चुनाव 12 जुलाई को होगा. मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके तहत चुनाव में भाग लेने […]
फोटो :: विवि का लोगो- एक जुलाई से भरा जायेगा नामांकन परचा- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जुलाई होगी- 12 जुलाई की शाम ही जारी होगा रिजल्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि कर्मचारी संघ का चुनाव 12 जुलाई को होगा. मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके तहत चुनाव में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी एक से छह जुलाई तक नामांकन परचा दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्र की जांच आठ जुलाई की दोपहर दो बजे होगी. नामांकन परचा वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जुलाई की दोपहर एक बजे तक तय की गयी है. 12 जुलाई को चुनाव सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा. मतपत्रों की गिनती उसी दिन शाम चार बजे शुरू होगी. गौरतलब है कि विवि कर्मचारी संघ का चुनाव अप्रैल माह में होना था. लेकिन निवर्तमान सचिव फतेहबहादुर सिंह की सेवानिवृत्ति की तिथि तक इसे टाल दिया गया था. श्री सिंह इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके बाद सचिव का पद किसे मिलेगा, इसको लेकर कयासों का दौर भी जारी है. इस बार कुछ नये चेहरे मैदान में उतर सकते हैं.