सड़क हादसे में दो की मौत, जाम

– अहियापुर पुलिस ने दोनों शवों का कराया पोस्टमार्टम, नहीं हो सकी पहचान – देर रात को करीब आधा घंटा तक बखरी में रहा मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड जाम संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों की पहचान नहीं हो सकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 9:04 PM

– अहियापुर पुलिस ने दोनों शवों का कराया पोस्टमार्टम, नहीं हो सकी पहचान – देर रात को करीब आधा घंटा तक बखरी में रहा मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड जाम संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. एक हादसा मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड के बखरी स्थित मुसाफिर पेट्रोल पंप के समीप और दूसरा हादसा मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड के भिखनपुर में हुआ. बखरी में करीब साढ़े ग्यारह बजे रात को हुए हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये और जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पहल कर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर थाना आ गयी. तब करीब आधा घंटा बाद यातायात सुचारु हुआ. बताया जाता है कि बखरी पेट्रोल पंप के समीप हादसे के शिकार तीस वर्षीय युवक को मारुति कार ने रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी किसी व्यक्ति के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. लोग युवक को मृत देख आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया. पुलिस को जाम हटवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. उधर, करीब बारह बजे रात को भिखनपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर ये एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती करा दिया. बताया जाता है कि अत्यधिक ब्लीडिंग के कारण कुछ देर बाद युवक ने इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया. इसकी भी पहचान नहीं हो पायी. मंगलवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे शीतगृह में परिजनों के इंतजार में रखवा दिया है.

Next Article

Exit mobile version