पार्षदों के आकस्मिक मौत पर मिलेगा रुपये पांच लाख
मुजफ्फरपुर. नगर निगम के पार्षदों को अब आकस्मिक मौत पर राज्य सरकार बतौर अनुदान पांच लाख रुपये देगी. विगत माह हुए कैबिनेट के फैसला के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इससे संबंधित पत्र भी राज्य के सभी नगर निगम में भेज दिया गया है. […]
मुजफ्फरपुर. नगर निगम के पार्षदों को अब आकस्मिक मौत पर राज्य सरकार बतौर अनुदान पांच लाख रुपये देगी. विगत माह हुए कैबिनेट के फैसला के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इससे संबंधित पत्र भी राज्य के सभी नगर निगम में भेज दिया गया है. इसमें जिन पार्षदों की मौत दुर्घटना, आपराधिक घटनाएं आदि जैसे आकस्मिक मौत होती है. वैसे सभी पार्षदों को सरकार से अनुग्रह अनुदान के रू प से पांच लाख रुपये दी जायेगी. इसके लिए सरकार की ओर से विशेष फंड की व्यवस्था की गयी है.