रत्नेश बने कुलसचिव, सुनील कॉलेज इंस्पेक्टर साइंस

फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर. डॉ रत्नेश मिश्रा बीआरए बिहार विवि के नये कुलसचिव बन गये हैं. मंगलवार को डॉ विवेकानंद शुक्ला की जगह उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गयी. अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने कुलपति डॉ पंडित पलांडे व विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 9:04 PM

फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर. डॉ रत्नेश मिश्रा बीआरए बिहार विवि के नये कुलसचिव बन गये हैं. मंगलवार को डॉ विवेकानंद शुक्ला की जगह उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गयी. अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने कुलपति डॉ पंडित पलांडे व विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया. गौरतलब हो कि बीते 14 मई को विवि प्रशासन की ओर से डॉ विवेकानंद शुक्ला की जगह नये कुलसचिव के लिए राजभवन पैनल भेजा गया था. इसके आधार पर 12 जून की शाम राजभवन ने डॉ मिश्रा के नाम की मंजूरी दी थी. लेकिन कुलपति के मुख्यालय से बाहर होने के कारण उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी नहीं हो सकी थी. इधर, मंगलवार को ही डॉ सुनील कुमार सिंह ने भी कॉलेज निरीक्षक साइंस के पद पर अपना योगदान दिया. उन्होंने डॉ राजेंद्र महतो का स्थान लिया है. डॉ सिंह एलएनटी कॉलेज में जूलॉजी विभाग में थे. बताया जाता है कि कॉलेज निरीक्षक साइंस के रू प में इनके नाम की मंजूरी एक सप्ताह पूर्व ही राजभवन से मिल चुकी थी. हालांकि इसकी अधिसूचना मंगलवार को ही जारी की गयी.

Next Article

Exit mobile version