योग प्राणायाम से मानव बनेंगे संयमी
मुजफ्फरपुर. गोला रोड स्थित श्री राम भजन योगाश्रम में मंगलवार को चार दिनों के योग शिविर संचालन के लिए मंगलवार को बैठक हुई. इसमें संगठन के सारे लोग मौजूद थे. अध्यक्षता पूर्व मंत्री केदारनाथ प्रसाद ने की. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 18 से 21 जून तक योग शिविर का आयोजन होगा. सुबह पांच बजे […]
मुजफ्फरपुर. गोला रोड स्थित श्री राम भजन योगाश्रम में मंगलवार को चार दिनों के योग शिविर संचालन के लिए मंगलवार को बैठक हुई. इसमें संगठन के सारे लोग मौजूद थे. अध्यक्षता पूर्व मंत्री केदारनाथ प्रसाद ने की. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 18 से 21 जून तक योग शिविर का आयोजन होगा. सुबह पांच बजे से सात बजे तक लोग आयेंगे. योग शिक्षक रामाकांत योगी, योग शिक्षिका वीणा देवी, प्रो विभा कुमारी लोगों को योग क्रियाओं की जानकारी देंगे. योगा से मानव को संयमी बनाया जा सकता है. इस मौके पर अच्छे लाल पूर्वे, प्रो राम लखन साहू, विनोद कुमार, ऋषभ कुमार, प्रो अनूप लाल, शमीम अख्तर, अभिनव कुमार, रामचंद्र पटेल, ललन प्रसाद, सूरज पोद्दार, हीरा लाल, मोहन चौधरी, अमरनाथ प्रसाद मौजूद थे.