मुजफ्फरपुर. विधान परिषद निकास चुनाव को लेकर मंगलवार को तीन उमीदवारों ने पर्चा भरा. नामांकन को लेकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में 144 लागू है. जिसके तहत परिसर में पांच से अधिक व्यक्तियों के एक साथ प्रवेश पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके उम्मीदवार के दर्जनो समर्थक नामांकन के दौरान समाहरणालय गेट पर पहुंचे. कलेक्ट्रेट में डीआइजी ऑफिस के पहले व एसडीओ गेट के पास बने दूसरे बैरिकेटिंग को क्रास करके मेन गेट पर पहुंचे. जहां मौजूद मजिस्ट्रेट उस भीड़ को अंदर जाने से रोक दिया गया. चूंकि नामांकन के दौरान परिसर में उमीदवार के साथ केवल प्रस्तावक के जाने की अनुमति थी. बावजूद इसके प्रस्तावक से कुछ अधिक लोग मुख्य गेट के भीतर पहुंच गये. वहीं जो समर्थक अंदर नहीं जा सके वह गेट पर मजिस्ट्रेट से बकझक करते रहे. इसके बाद पूर्वी एसडीओ ने पहुंचकर समर्थकों की भीड़ को वहां से हटवाया. वहीं प्रत्याशी के आने से पूर्व कुछ समर्थक पहले से ही समारणालय परिसर में प्रवेश कर चुके थे. जिन्हें बाद में मजिस्ट्रेट ने बाहर करवाया.
नामांकन के दौरान आचार संहिता का होता रहा उल्लंघन
मुजफ्फरपुर. विधान परिषद निकास चुनाव को लेकर मंगलवार को तीन उमीदवारों ने पर्चा भरा. नामांकन को लेकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में 144 लागू है. जिसके तहत परिसर में पांच से अधिक व्यक्तियों के एक साथ प्रवेश पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके उम्मीदवार के दर्जनो समर्थक नामांकन के दौरान समाहरणालय गेट पर पहुंचे. कलेक्ट्रेट में डीआइजी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है