परियोजना कर्मियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरपुर . बिहार शिक्षा परियोजना कर्मियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल लगातार जारी है. मंगलवार को बिहार शिक्षा परियोजना इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिल कर अपना ज्ञापन सौंपा. मुजफ्फरपुर क्लब में यूनियन की ओर से श्याम नंदन झा, रमेश कुमार महतो, रंजीत कुमार व शादाब ने मुख्यमंत्री के समक्ष सेवा […]
मुजफ्फरपुर . बिहार शिक्षा परियोजना कर्मियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल लगातार जारी है. मंगलवार को बिहार शिक्षा परियोजना इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिल कर अपना ज्ञापन सौंपा. मुजफ्फरपुर क्लब में यूनियन की ओर से श्याम नंदन झा, रमेश कुमार महतो, रंजीत कुमार व शादाब ने मुख्यमंत्री के समक्ष सेवा स्थायी, छठा वेतनमान की मांग को रखा. बता दें कि मुख्यमंत्री स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने आये थे. दूसरी ओर गोशाला रोड स्थित परियोजना कार्यालय व प्रखंडों में धरना प्रदर्शन का दौर चलता रहा है. पूर्व के तय कार्यक्रम के तहत परियोजना कर्मियों ने तीन प्रखंड मुशहरी, सकरा व मुरौल प्रखंड में बीआरसी व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को बंद कराया. यूनियन के जिला इकाई के अध्यक्ष दिनेश राम ने बताया कि मांगे पूरी होने के बाद ही हड़ताल से वापस होंगे. बुधवार को जिले के सभी बीआरसी व कस्तूरबा गांधी विद्यालय को बंद कराया जायेगा.