एक गलती सुधारी तो दूसरी हो गई

मुजफ्फरपुर. जिला परिवहन कार्यालय में वाहन मालिक सीमा केडिया ने अपने ऑनर बुक में दर्ज फाइनेंस कंपनी के नाम के स्पेलिंग में गलती सुधार के लिए आवेदन दिया. जिसे विभाग द्वारा सुधार कर दियागया. लेकिन सुधार के बाद जो ऑनर बुक वाहन मालिक को मिला उसमें वाहन रजिस्ट्रेशन की तिथि में गड़बड़ी कर दी गई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 10:04 PM

मुजफ्फरपुर. जिला परिवहन कार्यालय में वाहन मालिक सीमा केडिया ने अपने ऑनर बुक में दर्ज फाइनेंस कंपनी के नाम के स्पेलिंग में गलती सुधार के लिए आवेदन दिया. जिसे विभाग द्वारा सुधार कर दियागया. लेकिन सुधार के बाद जो ऑनर बुक वाहन मालिक को मिला उसमें वाहन रजिस्ट्रेशन की तिथि में गड़बड़ी कर दी गई. पहले ऑनर बुक में रजिस्ट्रेशन डेट सात जनवरी 2015 है जबकि दूबारा मिले ऑनर बुक में रजिस्ट्रेशन डेट को एक जुलाई कर दिया गया है. जिससे वाहन मालिक को परेशानी हो रही है. इसको लेकर वाहन मालिक सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराने जा रहे है. वाहन मालिक ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने परिवहन कार्यालय में शिकायत नहीं की है. चूंकि एजेंसी से इन्होंने कार्ड लिया था तो इसे सुधार के लिए एजेंसी में दिया था. इस संबंध में डीटीओ ने बताया कि कागजात की जांच के बाद उसमें सुधार किया जायेगा.