मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में खंगाली गयी नियोजित शिक्षकों का रिकॉर्ड
– मंगलवार को तीन दर्जन शिक्षकों का मिला रिकॉर्ड – उच्चतर माध्यमिक में अब तक 396 का मिला रिकॉर्ड- डीपीओ, पूर्व संचिका प्रभारी सहित स्थापना विभाग स्कूल में किया कैंप मुजफ्फरपुर . नियोजित शिक्षकों का रिकॉर्ड खोजने को लेकर मंगलवार को मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में स्टोर रुम को खंगाला गया. जिसमें शिक्षा विभाग को काफी […]
– मंगलवार को तीन दर्जन शिक्षकों का मिला रिकॉर्ड – उच्चतर माध्यमिक में अब तक 396 का मिला रिकॉर्ड- डीपीओ, पूर्व संचिका प्रभारी सहित स्थापना विभाग स्कूल में किया कैंप मुजफ्फरपुर . नियोजित शिक्षकों का रिकॉर्ड खोजने को लेकर मंगलवार को मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में स्टोर रुम को खंगाला गया. जिसमें शिक्षा विभाग को काफी हद तक सफलता भी मिली. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा, पूर्व संचिका प्रभारी राजेंद्र कुमार के साथ स्थापना विभाग के अधिकांश कर्मचारी दिन भर रिकॉर्ड जुटाने व मिलान करने में लगे रहे. करीब तीन दर्जन नियोजित शिक्षकों का रिकॉर्ड उक्त स्कूल के रिकॉर्ड रुम से खोजा गया. डीपीओ स्थापना ने बताया कि अब तक उच्चतर माध्यमिक में कुल 396 नियोजित शिक्षकों का दस्तावेज मिल चुका है. बताया गया कि शेष जो भी रिकॉर्ड प्राप्त हुए है, उसे फॉर्मेट में तैयार कर निगरानी को भेजने की तैयारी चल रही है. बुधवार को भी मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में रिकॉर्ड की छानबीन की जायेगी. दूसरी ओर माध्यमिक का रिकॉर्ड भी तैयार करने में कर्मचारी लगे हुए है. लेकिन प्रखंड व पंचायत स्तर से रिकॉर्ड नहीं प्राप्त हो रहा है. ऐसे में 20 जून से पहले विभाग को सभी नियोजित शिक्षकों का रिकॉर्ड उपलब्ध कराना शिक्षा विभाग के लिए चुनौती भरा होगा.