सिटी एसपी पर भड़के लोग

-सिटी एसपी को घेर कर किया हंगामा, लगाया दुर्व्यवहार का आरोप – जमादार ललन सिंह को लोगों ने खदेड़ा-आसपास के थानों की नहीं पहुंची पुलिस फोटो भी है वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा चौक पर बस से कुचल कर मिठाई दुकानदार दीपक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ को खदेड़ने पर लोग सिटी एसपी पर भड़क गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:04 PM

-सिटी एसपी को घेर कर किया हंगामा, लगाया दुर्व्यवहार का आरोप – जमादार ललन सिंह को लोगों ने खदेड़ा-आसपास के थानों की नहीं पहुंची पुलिस फोटो भी है वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा चौक पर बस से कुचल कर मिठाई दुकानदार दीपक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ को खदेड़ने पर लोग सिटी एसपी पर भड़क गये. सैकड़ों लोग की भीड़ पुलिस को देख भागने लगी. तीन-चार लोग बीच सड़क पर बिखरे शीशे पर गिर गये, जिससे वह जख्मी हो गये. पुलिस की इस कार्रवाई पर सिटी एसपी को लोगों ने घेर लिया. उनसे उलझ गये. एक अधेड़ का कहना था कि सिटी एसपी उनलोगों से तुम-तुम कह कर बात कर रहे है. उन्हें बातचीत का तरीका नहीं आता है. हालांकि मौके पर मौजूद अब्दुल माजिद, रियाज अंसारी व शाहिद इकबाल मुन्ना ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. लोगों का कहना था कि उनलोगों पर लाठी चार्ज किया गया है. सिटी एसपी का कहना था कि ऐसा नहीं है. उनके पहुंचते ही खुद से लोग भागने लगे. पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार का बल प्रयोग नहीं हुआ है. नहीं पहुंची बेला पुलिस बस दुर्घटना के बाद हुए बवाल की सूचना मिलने के बाद भी बेला पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि घटनास्थल से बेला थाना की दूरी महज दो सौ मीटर दूर है. एक तरफ मामले को नियंत्रित करने में मिठनपुरा पुलिस के पसीने छूट रहे थे. थानाध्यक्ष सहित दो जमादार आक्रोशित भीड़ को समझाने में जुटे थे. बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की गश्ती को भेजा गया था. लेकिन जाम मेें फंस जाने से पुलिस टीम समय से नहीं पहुंच पायी. वही काजीमोहम्मदपुर व सदर थाने की पुलिस सीएम डयूटी में तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version