नीतीश की सभा में दिखे एनडीए के लोग
मुजफ्फरपुर . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में सांसद अजय निषाद के प्रतिनिधि व पैगंबरपुर के मुखिया इंद्रभूषण सिंह के व्यवस्था का कमान संभाले रहना चर्चा का विषय बना रहा. श्री अशोक सभा स्थल पर शुरु से ही जमे हुए थे. माइक लेकर लगातार लोगों को बैठने और शांत करने की अपील भी करते रहे. […]
मुजफ्फरपुर . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में सांसद अजय निषाद के प्रतिनिधि व पैगंबरपुर के मुखिया इंद्रभूषण सिंह के व्यवस्था का कमान संभाले रहना चर्चा का विषय बना रहा. श्री अशोक सभा स्थल पर शुरु से ही जमे हुए थे. माइक लेकर लगातार लोगों को बैठने और शांत करने की अपील भी करते रहे. लोजपा के भी दो नेता को मंच के नीचे बैठे देखा गया. हालांकि मुख्यमंत्री के आने से पहले ही वे लोग पंडाल से बाहर चले गये. हालांकि इनके बारे में चर्चा यह भी थी कि जिप सदस्य होने के नाते ये लोग सभा में पहुंचे है.