सैप जवानों ने जीतन राम मांझी को सौंपा ज्ञापन

फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में धरने पर बैठे भूतपूर्व सैनिक कक्षपालों ने जीतन राम मांझी को ज्ञापन देकर अपनी समस्या रखी. कक्षपालों ने जीतन राम मांझी से कहा कि बिहार के विभिन्न कारा में अनुबंध के आधार पर कक्षपाल के पद पर कार्यरत हैं. हम अपनी सेवा वर्ष 2005 से निष्ठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:04 PM

फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में धरने पर बैठे भूतपूर्व सैनिक कक्षपालों ने जीतन राम मांझी को ज्ञापन देकर अपनी समस्या रखी. कक्षपालों ने जीतन राम मांझी से कहा कि बिहार के विभिन्न कारा में अनुबंध के आधार पर कक्षपाल के पद पर कार्यरत हैं. हम अपनी सेवा वर्ष 2005 से निष्ठा पूर्वक दे रहे हैं. अपनी समस्या मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी रखे हंै, लेकिन सरकार ने हम लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया. सैप जवानों को जीतन राम मांझी ने आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्या पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. सैप जवान ललन शर्मा ने कहा कि काराओं में जीतने भी संवेदनशील जगह है. वहां पर सैप जवानों की तैनाती की जाती है. इसके बाद भी उनको जीवन बीमा की सुविधा नहीं दी गयी है. हमारा मानदेय प्रतिदिन चार सौ है. इस समय के महंगाई के हिसाब से कम है और किसी भी प्रकार की सुविधा हमें सरकार द्वारा नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पांच सूत्री मांग जब तक पूरी नहीं होगी वह हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version