बंदरा में प्रगतिशील सीनियर सीटिजंस की बैठकबंदरा. प्रगतिशील सीनियर सीटिजंस की बैठक बुधवार को प्रो. डॉराजनारायण राय की अध्यक्षता में चांदपुरा में प्रो. शिवकुमार द्विवेदी के निवास स्थान पर हुई. बैठक का संचालन श्यामनंदन प्रसाद ठाकुर ने किया. बैठक में कृषक गोष्ठी सह स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए आरएयू पुसा के पूर्व कुलपति डॉ गोपालजी त्रिवेदी ने कहा कि यदि युवाओं का थोड़ा भी सहयोग मिल जाये तो आज भी सीनियर सीटिजंस समाज निर्माण में सबसे आगे होंगे. डॉ त्रिवेदी ने कहा कि हम थके नहीं है, बस लाचार हुए है. हममें आज भी वही सोचने की शक्ति और कुछ करने का जज्बा है जो युवावस्था में था. बैठक आरंभ होने से पूर्व सीनियर सीटिजंस कौंसिल की प्रखंड इकाई की ओर से डॉ गोपालजी त्रिवेदी को चित्रकुट में कृषि ऋ षि सम्मान मिलने पर शाल से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर फिजियोथेरिपीस्ट डॉ अमित कुमार के द्वारा आधुनिक मशीन से जांच कर परामर्श दिया गया. कृषि वैज्ञानिक डॉ एन के सिंह ने धान के प्रभेद और रोपाई के विधि व डॉ एम एस अली ने वाणिकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में सीनियर सीटिजन कौंसिल के जिला सचिव बीके उप्पल, शंभुनारायण सिंह, बीरचंद्र ब्रह्मचारी, चंदेश्वर प्रसाद वर्मा, रविन्द्रनाथ ठाकुर, राजीव रत्न शर्मा, सूर्यदेव महतो, नवल किशोर ठाकुर आदि ने अपना विचार व्यक्त किया.
Advertisement
हम थके नहीं हंै, बस लाचार हुए हैं : डॉ त्रिवेदी
बंदरा में प्रगतिशील सीनियर सीटिजंस की बैठकबंदरा. प्रगतिशील सीनियर सीटिजंस की बैठक बुधवार को प्रो. डॉराजनारायण राय की अध्यक्षता में चांदपुरा में प्रो. शिवकुमार द्विवेदी के निवास स्थान पर हुई. बैठक का संचालन श्यामनंदन प्रसाद ठाकुर ने किया. बैठक में कृषक गोष्ठी सह स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए आरएयू पुसा के पूर्व कुलपति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement