दो कैडेट आइएमए में लेंगे प्रशिक्षण
– फोटो है. दीपक. संवाददाता, मुजफ्फरपुर2 व 32 बिहार बटालियन एनसीसी के दो कैडेट 19 जून को इंडियन मिलिटरी एकेडमी (आइएमए) में बीस दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने देहरादून जायेंगे. दोनों कैडेट का चयन बी सर्टिफिकेट परीक्षा के आधार पर किया गया है. इसके अलावा दोनों को सीओ के समक्ष साक्षात्कार से गुजरना पड़ा है. […]
– फोटो है. दीपक. संवाददाता, मुजफ्फरपुर2 व 32 बिहार बटालियन एनसीसी के दो कैडेट 19 जून को इंडियन मिलिटरी एकेडमी (आइएमए) में बीस दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने देहरादून जायेंगे. दोनों कैडेट का चयन बी सर्टिफिकेट परीक्षा के आधार पर किया गया है. इसके अलावा दोनों को सीओ के समक्ष साक्षात्कार से गुजरना पड़ा है. सीओ का कहना है कि इनके वहां जाने से अन्य कैडेटों को भी उसका लाभ होगा. साथ ही अन्य कैडेटों का मनोबल भी बढ़ेगा. कैडेटों में पूर्वी चंपारण राजेपुर तेतरिया निवासी रूप लाल ठाकुर के पुत्र विजय ठाकुर, सहबाजपुर निवासी प्रधुमन सिंह के पुत्र नंदन कुमार शामिल हैं.