साहेगबगंज विवाहित का अपहरण

साहेबगंज. थाना क्षेत्र के परासौनी रईसी निवासी रामलखन भगत की पुत्री रूमी देवी 22 का अपहरण उसकी डेढ़ वर्षीया पुत्री के साथ कर लेने का मामला सामने आया है. इस मामले में अपहृता की मां इंदु देवी ने अपने पट्टीदार सीताराम भगत एवं उसी गांव के भोला मियां व सद्दाम हुसैन समेत दो से तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 9:04 PM

साहेबगंज. थाना क्षेत्र के परासौनी रईसी निवासी रामलखन भगत की पुत्री रूमी देवी 22 का अपहरण उसकी डेढ़ वर्षीया पुत्री के साथ कर लेने का मामला सामने आया है. इस मामले में अपहृता की मां इंदु देवी ने अपने पट्टीदार सीताराम भगत एवं उसी गांव के भोला मियां व सद्दाम हुसैन समेत दो से तीन अज्ञात लोगो को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया हैं कि वह अपनी बच्ची को डॉक्टर से दिखाने व बैंक में 1़ 35 लाख रुपया जमा कराने के लिए 15 जून को सुबह 10 बजे अपने घर से निकली. इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. अपहृता द्वारा अपने मोबाईल संख्या 7277231077 से किसी अज्ञात स्थान पर होने की जानकारी देने व इसकी सूचना देने के बाद अपहर्ताओं द्वारा उसका मोबाईल छीन लेने की बात कही गयी है. घटना का कारण आपसी दुश्मनी बताया गया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक घायलसाहेबगंज. थाना क्षेत्र के धनैया पकडी में एसएच 74 पर बुधवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में ट्रक चालक पूर्वी चंपारण के पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के बथना निवासी सुधीर यादव (40) गंभीर रु प से घायल हो गए. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एसकेएमसीएच भेज दिया. इस मामले को दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सलटा लिया

Next Article

Exit mobile version