एमएफए ने किया उलटफेर, न्यू स्टार एससी को हराया

फोटो :: फुटबॉल का लोगो- जिला फुटबॉल लीग के मुकाबलेमुजफ्फरपुर.जिला फुटबॉल लीग में बुधवार को मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी (एमएफए) ने उलटफेर करते हुए न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब को 1-0 से पराजित किया. मैच का एकमात्र गोल मैच के 80 वें मिनट में एकेडमी के अरुण उरांव ने किया. राइट फ्लैंक से वह बॉल लेकर विपक्षी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 10:04 PM

फोटो :: फुटबॉल का लोगो- जिला फुटबॉल लीग के मुकाबलेमुजफ्फरपुर.जिला फुटबॉल लीग में बुधवार को मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी (एमएफए) ने उलटफेर करते हुए न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब को 1-0 से पराजित किया. मैच का एकमात्र गोल मैच के 80 वें मिनट में एकेडमी के अरुण उरांव ने किया. राइट फ्लैंक से वह बॉल लेकर विपक्षी के डीह में प्रवेश किया व कोण बनाता शॉट गोलपोस्ट की ओर उछाला, जो विपक्षी गोलकीपर को चकमा देकर नेट में उलझ गया. इस हार से न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब की चैंपियन बनने की दावेदारी को झटका लगा है. सात मैचों में यह उसकी दूसरी हार है. फिलहाल उसके 11 अंक हैं और व अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं इतने ही मैचों में 15-15 अंकों के साथ स्टूडेंट क्लब व मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग क्लब की टीम संयुक्त रू प से शीर्ष पर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version