13 जुलाई तक हज यात्रियों को जमा करनी होगी राशि
मुजफ्फरपुर. हज यात्रियों के लिए जिले मुंबई हज कमेटी ने राशि जमा करने की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक अजीजिया श्रेणी में जाने वाले को 99 हजार 50 जमा व ग्रीन वालों को लाख 31 हजार 800 जमा करना है. दोनों श्रेणी के यात्रियों की ओर से पहले भी 81 हजार जमा कराया गया […]
मुजफ्फरपुर. हज यात्रियों के लिए जिले मुंबई हज कमेटी ने राशि जमा करने की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक अजीजिया श्रेणी में जाने वाले को 99 हजार 50 जमा व ग्रीन वालों को लाख 31 हजार 800 जमा करना है. दोनों श्रेणी के यात्रियों की ओर से पहले भी 81 हजार जमा कराया गया था. यात्रा की राशि 13 जुलाई तक जमा करनी है, जो लोग वहां खुद कुर्बानी करना चाहते हैं, वे जमा करने वाली राशि में से आठ हजार दो सौ घटा कर जमा करेंगे. जो लोग पहले हज यात्रा कर चुके हैं उन्हें एक लाख 72 हजार 100 रुपये जमा करना होगा. सरकार उन्हें सब्सिडी नहीं देगी. यह जानकारी जिला खादिमल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने दी.