मुजफ्फरपुर: इन दिनों देश में सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार और बढ़ती महंगाई है, इसके विरुद्ध निर्णायक संघर्ष की जरूरत है, लेकिन देश में राजनीतिक पार्टियां सांप्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता का खेल खेल रही है.
मुजफ्फरपुर नगर का दंगा इसका साक्षी है. लोकसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए सभी वोट बैंक की राजनीति में डूब गये हैं. यह बातें अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज भारती ने मंगलवार को कही. वे शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि संगठन की ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ 120 माह, 840 सप्ताह और 43800 दिन का जन जागरण अभियान चलाने के बाद यह 24 सितंबर 2014 को समाप्त होगा. उन्होंने बताया कि संगठन का मानना है कि भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के प्रति कोई राजनीतिक दल ईमानदार नहीं है. ऐसे में सत्ता में परिवर्तन से व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होगा. बैठक में राज कुमार ठाकुर, दिग्विजय सिंह, प्रेम शंकर झा, संजय कुमार झा, आनंद कुमार, शिवपूजन राउत, सुधीर कुमार ओझा, संतोष कुमार शाही, प्रवीण कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.