पत्रकार पर जानलेवा हमला

मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड के चतुभरुज ठाकुर मार्ग मोड़ के समीप कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रभात खबर के पत्रकार देवेश कुमार की मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसकी जम कर पिटाई की. गला में गमछा बांध कर गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया गया. यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 8:14 AM

मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड के चतुभरुज ठाकुर मार्ग मोड़ के समीप कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रभात खबर के पत्रकार देवेश कुमार की मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसकी जम कर पिटाई की. गला में गमछा बांध कर गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया गया. यही नहीं उसके मुंह में पिस्तौल भी घुसा दिया.

इस दौरान अपराधियों ने उसकी जेब से कलम, पॉकेट डायरी व सात सौ रुपये भी निकाल लिये. लोगों के आने पर जब देवेश गन्नीपुर स्थित अपने किराये के मकान की ओर भागने लगा तो अपराधियों ने पिस्तौल लेकर उसका पीछा किया. वे लोग उसके आवास तक पहुंच गये, पर देवेश ने घर में घुस कर अपनी जान बचायी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने देवेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति चिंताजनक देख उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. इस संबंध में काजी मोहम्मदपुर थाना में कांड संख्या 370/13 दर्ज की गयी है. इसमें तीन लोगों को नामजद व चार-पांच अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है.

नामजद लोगों में आलोक कुमार, मुकेश कुमार व संजीव कुमार शामिल हैं. इन पर धारा 341, 323, 307, 379, 504 व 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद इन असामाजिक तत्व के लोगों के बचाव में पुलिस से लेकर अखबार के दफ्तर में लगातार कई दिग्गजों के फोन आते रहे. इधर, पत्रकार कल्याण मंच के महासचिव मुमताज अहमद ने आपात बैठक बुला कर घटना की निंदा करते हुए 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर डीएम व एसएसपी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया.

Next Article

Exit mobile version