ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म पर गिरी महिला
मुजफ्फरपुर. जंकशन पर बुधवार को वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला प्लेटफॉर्म पर गिर गयी. ट्रेन से नीचे गिरते ही गार्ड की नजर उस पर पड़ी और आनन-फानन में ट्रेन को रुकवाया गया. ट्रेन से गिरने से महिला को हल्की चोटंे आयी हैं. महिला को घायल अवस्था में ट्रेन पर चढ़ाया गया. […]
मुजफ्फरपुर. जंकशन पर बुधवार को वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला प्लेटफॉर्म पर गिर गयी. ट्रेन से नीचे गिरते ही गार्ड की नजर उस पर पड़ी और आनन-फानन में ट्रेन को रुकवाया गया. ट्रेन से गिरने से महिला को हल्की चोटंे आयी हैं. महिला को घायल अवस्था में ट्रेन पर चढ़ाया गया. इसके बाद ट्रेन रवाना हुई. इस घटना से करीब पांच मिनट विलंब से ट्रेन रवाना हुई. बताया जाता है कि मोनी कुमारी को दिल्ली जाना था. वह वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन की जनरल बोगी की टिकट लेकर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंचते ही जंकशन पर खड़े यात्री चढ़ने के लिए मारामारी करने लगे. भीड़ के कारण मोनी ट्रेन में चढ़ नहीं पा रही थी. वह गेट का हैंडल पकड़ चढ़ने का प्रयास कर रही थी, तभी ट्रेन खुल गयी. इससे मोनी का हाथ हैंडल से छूट गया और नीचे गिर पड़ी. प्लेटफॉर्म पर गिरते ही यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया. इस दौरान आरपीएफ के एक सिपाही ने पीछे से गार्ड को ट्रेन रुकवाने का इशारा किया. गार्ड ने ट्रेन को तुरंत रुकवाया. ट्रेन रुकने के बाद घायल अवस्था में ही मोनी ट्रेन पर चढ़ी. इसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गयी.