बेहोश कर युवक से छह हजार छीना
मुजफ्फरपुर. नगर थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर मंगलवार रात नशाखुरानी गिरोह ने सिवाईपट्टी निवासी राम नरेश कुशवाहा के पुत्र विकास विवेक (20) को लूट लिया. एक अंजान व्यक्ति ने उसे देर रात सदर अस्पताल में भरती कराया. होश में आने के बाद युवक की पहचान हो सकी. इधर, बुधवार को विकास ने […]
मुजफ्फरपुर. नगर थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर मंगलवार रात नशाखुरानी गिरोह ने सिवाईपट्टी निवासी राम नरेश कुशवाहा के पुत्र विकास विवेक (20) को लूट लिया. एक अंजान व्यक्ति ने उसे देर रात सदर अस्पताल में भरती कराया. होश में आने के बाद युवक की पहचान हो सकी. इधर, बुधवार को विकास ने बताया कि वह कलमबाग चौक स्थित एक कोचिंग में पढ़ता है. रात में वह श्याम सिनेमा हॉल में फिल्म देखने अकेले गया था. फिल्म खत्म होने के बाद उसने एक कप चाय पी. इसके बाद बेहोश हो गया. नशाखुरानों ने उसके पास से छह हजार नगद व उसका स्मार्ट फोन उड़ा लिये हैं.