एमडीडीएम के समीप हो रहे सड़क निर्माण की होगी जांच
मुजफ्फरपुर. एमडीडीएम कॉलेज के समीप हो रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायत पर नगर आयुक्त ने इसकी जांच का आदेश दिया है. उन्होंने नगर निगम के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र व नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा को जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. गौरतलब है […]
मुजफ्फरपुर. एमडीडीएम कॉलेज के समीप हो रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायत पर नगर आयुक्त ने इसकी जांच का आदेश दिया है. उन्होंने नगर निगम के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र व नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा को जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि नगर आयुक्त को स्थानीय लोगों ने फोन कर इसकी शिकायत की थी. इसमें कहा गया था कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में जो सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, वह काफी घटिया किस्म का है. इसके अलावा कई लोगों ने इसकी लिखित शिकायत नगर आयुक्त से की थी.