रमजान में सुबह तीन बजे से पानी की आपूर्ति
– टैंकर से भी वार्डों में पानी पहुंचायेगा निगम मुजफ्फरपुर. नगर निगम गुरुवार से मुसलमानों का शुरू होने वाले रमजान को लेकर पानी की आपूर्ति सुचारु ढ़ंग से करने का निर्देश जारी किया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने रमजान पर्व में पानी की परेशानी किसी को भी नहीं हो. इसके लिए जल कार्य शाखा […]
– टैंकर से भी वार्डों में पानी पहुंचायेगा निगम मुजफ्फरपुर. नगर निगम गुरुवार से मुसलमानों का शुरू होने वाले रमजान को लेकर पानी की आपूर्ति सुचारु ढ़ंग से करने का निर्देश जारी किया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने रमजान पर्व में पानी की परेशानी किसी को भी नहीं हो. इसके लिए जल कार्य शाखा को प्रत्येक दिन अहले सुबह तीन बजे से चार बजे तक पानी की आपूर्ति नियमित रू प से करने का निर्देश दिया है. यह व्यवस्था करीब एक माह तक होने वाले रमजान तक जारी रहेगा. इसके साथ ही नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने जल कार्य अधीक्षक को खुद से सभी पंपों का निरीक्षण कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है. जिन वार्डों में पानी की परेशानी होगी, उन वार्डों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस कार्य की पूरी जवाबदेही जल कार्य शाखा व बहलखाना प्रभारी को दिया गया है.