विस चुनाव में अल्पसंख्यकों को मिले 75 सीट
मुजफ्फरपुर. बिहार के 243 विधान सभा सीटों में से 75 ऐसी सीटें है जहां अल्पसंख्यकों की आबादी 15 प्रतिशत से अधिक है. इन 75 सीटों पर अल्पसंख्यकों को नीतीश व लालू गंठबंधन की सरकार टिकट नहीं देती है तो हम दूसरा विकल्प एनडीए का साथ देंगे. यह बातें सर सैयद माइनॉटरी फाउंडेशन ऑफ इंडिया अलीगढ़ […]
मुजफ्फरपुर. बिहार के 243 विधान सभा सीटों में से 75 ऐसी सीटें है जहां अल्पसंख्यकों की आबादी 15 प्रतिशत से अधिक है. इन 75 सीटों पर अल्पसंख्यकों को नीतीश व लालू गंठबंधन की सरकार टिकट नहीं देती है तो हम दूसरा विकल्प एनडीए का साथ देंगे. यह बातें सर सैयद माइनॉटरी फाउंडेशन ऑफ इंडिया अलीगढ़ मुस्लिम विवि के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो परवेज सिद्दीकी गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मोतिहारी, वैशाली व समस्तीपुर में अल्पसंख्यक बहुल इलाकों का दौरा किया जहां की स्थिति बहुत ही खराब है. अजीजपुर में हुए घटना के पीडि़त लोगों को अब तक सरकार ने मुआवजा नहीं दिया. इन सभी मुद्दों को लेकर वह सरकार से मिलेंगे. जिलाध्यक्ष रेयाज अंसारी ने कहा कि आज तक अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया गया लेकिन अब नहीं चलेगा.