तत्काल टिकट नहीं मिल रहा यात्रियों को
मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेलवे ने तत्काल टिकट में हो रही धांधली को लेकर समय में परिवर्तन किया, लेकिन इससे कोई सुधार नहीं हो रहा है. वर्तमान में जहां तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती थी, लेकिन 15 जून से वातानुकूलित व गैर वातानुकूलित बोगी के लिए आरक्षण का अलग-अलग समय […]
मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेलवे ने तत्काल टिकट में हो रही धांधली को लेकर समय में परिवर्तन किया, लेकिन इससे कोई सुधार नहीं हो रहा है. वर्तमान में जहां तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती थी, लेकिन 15 जून से वातानुकूलित व गैर वातानुकूलित बोगी के लिए आरक्षण का अलग-अलग समय निर्धारित किया गया ताकि यात्रियों को तत्काल टिकट में कुछ राहत मिल जाये. लेकिन इसके बाद लगातार तीन दिन तक जंकशन पर तत्काल टिकट के लिए हंगामा होता रहा. यात्रियों का आरोप है कि तत्काल टिकट की बुकिंग काउंटर खुलने के बाद टिकट क्लर्क टिकट काटने में देरी करते हैं और टिकट दलाल का टिकट काट रख लेते हैं. दर्जनों बार स्टेशन प्रबंधक से शिकायत भी दर्ज करायी जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी तत्काल टिकट में कोई सुधार नहीं हो रहा है. गुरुवार को तत्काल टिकट लेने गये सौरभ कुमार, कमलेश कुमार ने स्टेशन प्रबंधक से शिकायत की कि उनका टोकन नंबर एक होने के बाद भी टिकट क्लर्क ने नो रू म बता दिया. जबकि वह लाइन में भी सबसे आगे थे. हालांकि इस पर स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार ने कुछ भी बोलने से परहेज किया है.