केस निबटारे का लक्ष्य खुद तय करें इंसपेक्टर

फोटो माधव- आइजी ने डीएसपी व इंसपेक्टरों के साथ की मासिक समीक्षा बैठक – करीब साढ़े तीन हजार केस नगर क्षेत्र में है लंबित संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर जोन के आइजी पारसनाथ ने शनिवार को क्राइम कंट्रोल व लंबित केसों के निपटारा को लेकर नगर क्षेत्र के डीएसपी व इंस्पेक्टर के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें आइजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 10:04 PM

फोटो माधव- आइजी ने डीएसपी व इंसपेक्टरों के साथ की मासिक समीक्षा बैठक – करीब साढ़े तीन हजार केस नगर क्षेत्र में है लंबित संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर जोन के आइजी पारसनाथ ने शनिवार को क्राइम कंट्रोल व लंबित केसों के निपटारा को लेकर नगर क्षेत्र के डीएसपी व इंस्पेक्टर के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें आइजी ने 13 बिंदुओं पर बारी-बारी से सभी इंस्पेक्टरों से जानकारी ली. हालांकि सदर अंचल के इंस्पेक्टर पटना हाइकोर्ट में किसी केस के सिलसिले में गये थे. इस कारण वे शामिल नहीं हो सके. आइजी ने नन एसआर व एसआर केस के बारे में जानकारी लेते हुए इंस्पेक्टर व डीएसपी को अधिक से अधिक संख्या में केसों के निपटारा का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी इंस्पेक्टरों को खुद से मासिक लक्ष्य निर्धारित करने को कहा है. आइजी ने लूट, डकैती व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के टिप्स भी दिये. साथ ही इन घटनाओं में वांटेड अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया है. बैठक में नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह, नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार, काजी मोहम्मदपुर के वेदानंद मिश्रा, अहियापुर इंस्पेक्टर चितरंजन ठाकुर आदि शामिल थे.