तीन झुलसे भरती, दो रेफर
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में गुरुवार को बदन में आग लगने से झुलसे तीन लोगों को भरती कराया गया. इसमें सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर निवासी बोराडीह निवासी रामकिशोर ठाकुर की पत्नी सुषमा देवी (30 वर्ष) और उसके ससुर योगेंद्र ठाकुर (53 वर्ष) को चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि सुषमा खाना बना रही […]
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में गुरुवार को बदन में आग लगने से झुलसे तीन लोगों को भरती कराया गया. इसमें सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर निवासी बोराडीह निवासी रामकिशोर ठाकुर की पत्नी सुषमा देवी (30 वर्ष) और उसके ससुर योगेंद्र ठाकुर (53 वर्ष) को चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि सुषमा खाना बना रही थी, इसी बीच उसके बदन में आग लग गयी. बचाने गये उसके ससुर भी झुलस गये. उधर, मीनापुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी गगनदेव राय की पुत्री मीना कुमारी (8 वर्ष) चूल्हे के आग से झुलस गयी. उसे बर्न वार्ड में भरती कर इलाज किया जा रहा है.