जिले में पल्स पोलियो अभियान पर संकट
मुजफ्फरपुर. जिले में 21 से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है, लेकिन कर्मियों के सहयोग नहीं करने से यह अभियान पूरा नहीं हो रहा है. कूरियर कर्मी से लेकर आशा तक सभी ने अपनी मांगों को लेकर सीएस को ज्ञापन सौंपा है. इस अभियान में यदि इनका सहयोग नहीं मिला तो जिले में यह अभियान […]
मुजफ्फरपुर. जिले में 21 से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है, लेकिन कर्मियों के सहयोग नहीं करने से यह अभियान पूरा नहीं हो रहा है. कूरियर कर्मी से लेकर आशा तक सभी ने अपनी मांगों को लेकर सीएस को ज्ञापन सौंपा है. इस अभियान में यदि इनका सहयोग नहीं मिला तो जिले में यह अभियान नहीं चल पायेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हसीब असगर ने कहा कि असहयोग के कारण परेशानी हो रही है. मुख्यालय से 21 से कार्यक्रम चलाये जाने का निर्देश है. इस बाबत सीएस को भी कहा गया है. ………………………………………………..श्री देवकी नंदन योग संस्थान लगायेगा योग शिविरमुजफ्फरपुर : श्री देवकी नंदन योग संस्थान 21 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष सत्र का आयोजन करेगा. यह निर्णय शुक्रवार को संस्थान ने बैठक कर लिया. मुख्य वक्ता डॉ अमित रंजन ने योग दिवस को सफल बनाने की रू प रेखा प्रस्तुत की. मौके पर डॉ हिमांशु सिन्हा, डॉ मुकुल कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ नरेंद्र नारायण सिंह, डॉ युगल किशोर सिंह, डॉ आशीष रंजन, ने भी विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो मुकुल कुमार ने किया.