स्टांप जांच को लेकर वाहन मालिकों को हो रही परेशानी

– करीब 300 से अधिक वाहन मालिकों के ट्रांसफर का मामला लटका- एक दर्जन से अधिक वाहन मालिकों ने की विभाग को शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला परिवहन कार्यालय में मार्च महीने में वाहन ट्रांसफर के केस में संदेहास्पद करीब सवा सौ स्टांप जब्त किये गये थे. ढसे जांच के लिए निबंधन कार्यालय भेजा गया. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 11:04 PM

– करीब 300 से अधिक वाहन मालिकों के ट्रांसफर का मामला लटका- एक दर्जन से अधिक वाहन मालिकों ने की विभाग को शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला परिवहन कार्यालय में मार्च महीने में वाहन ट्रांसफर के केस में संदेहास्पद करीब सवा सौ स्टांप जब्त किये गये थे. ढसे जांच के लिए निबंधन कार्यालय भेजा गया. इसके बाद सभी संदेहास्पद स्टांप को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया. इसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है. इसको लेकर करीब तीन सौ से अधिक वाहन ट्रांसफर का मामला लटका हुआ है. अबतक करीब एक दर्जन से अधिक वाहन मालिकों ने वाहन ट्रांसफर को लेकर विभाग में आवेदन देकर शिकायत की है. इसमें कहा है कि इन दिनों वाहनों की जबरदस्त चेंकिंग हो रही है. इसमें उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस वाहन के कागजात दूसरे के नाम पर देख उन्हें तंग रही है. डीटीओ मनन राम ने बताया कि संदेहास्पद स्टांप की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उन कागजात पर निर्णय लिया जा सकता है. जांच रिपोर्ट को लेकर जिला अवर निबंधक बात करेंगे. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. इधर इस जांच रिपोर्ट के चक्कर में वाहन मालिक परिवहन विभाग के चक्कर काट रहे हैं. वाहन मालिकों ने बताया कि विभाग को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है ताकि परेशानी से मुक्ति मिले.

Next Article

Exit mobile version