नक्सलियों का संरक्षक रामसूरत भेजा गया जेल
– हथौड़ी से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था रामसूरत राय उर्फ बुच्चा सहनी संवाददाता, मुजफ्फरपुरहथौड़ी से गिरफ्तार नक्सलियों के संरक्षक रामसूरत राय उर्फ बुच्चा सहनी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बुच्चा सहनी पर डेढ़ माह पूर्व बोचहां के बलिया इंद्रजीत में अजय कुमार निराला के ईंट भट्ठा […]
– हथौड़ी से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था रामसूरत राय उर्फ बुच्चा सहनी संवाददाता, मुजफ्फरपुरहथौड़ी से गिरफ्तार नक्सलियों के संरक्षक रामसूरत राय उर्फ बुच्चा सहनी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बुच्चा सहनी पर डेढ़ माह पूर्व बोचहां के बलिया इंद्रजीत में अजय कुमार निराला के ईंट भट्ठा पर हमला करने का आरोप है. बोचहां पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान बुच्चा सहनी ने नक्सली गतिविधियों से संबंधित कई जानकारी दी है. इसके आधार पर अनुसंधान जारी है. नक्सलियों की ओर से कई व्यसायियों को मिली धमकी के बाद पुलिस ने रामसूरत को हथौड़ी के डीह जीवर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. बुच्चा सहनी के साथ तीन अन्य लोग भी पकड़े गये थे, लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें मुक्त कर दिया था.