भारत बिरयानी ने मनायी तीसरी वर्षगांठ
विज्ञापन की खबरफोटो दीपक 51मुजफ्फरपुर. मोतीझील स्थित भारत बिरयानी ने गुरुवार को अपनी तीसरी वर्षगांठ मनायी. मौके पर रेस्टोरेंट के निदेशक मो इरफान ने केक काट कर लोगों का मुंह मीठा कराया. साथ ही रमजान की मुबारकबाद भी दी. उन्होंने कहा कि यहां कोलकाता के कारीगरों की ओर से बनाये गये बिरयानी की विशेष व्यवस्था […]
विज्ञापन की खबरफोटो दीपक 51मुजफ्फरपुर. मोतीझील स्थित भारत बिरयानी ने गुरुवार को अपनी तीसरी वर्षगांठ मनायी. मौके पर रेस्टोरेंट के निदेशक मो इरफान ने केक काट कर लोगों का मुंह मीठा कराया. साथ ही रमजान की मुबारकबाद भी दी. उन्होंने कहा कि यहां कोलकाता के कारीगरों की ओर से बनाये गये बिरयानी की विशेष व्यवस्था है. लोगों के लिए कैंडिल लाइट व डीजे की भी व्यवस्था है. यहां चिकेन, मटन व भेज बिरयानी उपलब्ध है. यहां से घर पर फ्री होम डिलेवरी की भी व्यवस्था है.