profilePicture

दो पर मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी

जेल में मारपीट का मामला- रजनीश 17 जून को मुजफ्फरपुर गया जेल से आया – रजनीश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज- बुधवार रात दो गुटों में हुई थी मारपीट- मिठनपुरा थाना ने किया था रात में ही जांच पड़तालसंवाददाता, मुजफ्फरपुरखुदी राम बोस केंद्रीय कारा में बुधवार रात दो कैदियों के बीच मारपीट हो गया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 11:04 PM

जेल में मारपीट का मामला- रजनीश 17 जून को मुजफ्फरपुर गया जेल से आया – रजनीश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज- बुधवार रात दो गुटों में हुई थी मारपीट- मिठनपुरा थाना ने किया था रात में ही जांच पड़तालसंवाददाता, मुजफ्फरपुरखुदी राम बोस केंद्रीय कारा में बुधवार रात दो कैदियों के बीच मारपीट हो गया. इसके लेकर गया जेल से सेंट्रल जेल लाये गये कैदी रजनीश कुमार के बयान पर कैदी रंजीत झा व रंजन मिश्रा पर मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि बुधवार को रंजन मिश्रा व रंजीत झा जेल परिसर स्थित पोखर पर बैठकर बातचीत कर रहा था. इसी बीच वहां रजनीश पहुंच गया व पूर्व के बातों को लेकर तीनों में कहा सूनी होने लगा. इसी बीच रंजीत झा व रंजन मिश्रा ने मिलकर रजनीश की पिटाई कर दी. इसके बाद कक्षपालों की हस्तक्षेप से दोनों को अलग किया गया. वहीं, मामले की जानकारी के बाद मिठनपुरा थाना पुलिस जेल पहुंच मामले की छानबीन किया था.रंजन मिश्रा डीएम व आइजी बन करता था रजनीश को तंगएडीजी से ठगी के मामले में जेल में बंद रंजन मिश्रा रजनीश को गया का डीएम व आइजी बन कर तंग किया करता था. इसी को लेकर रजनीश ने जेल में पूछ बैठा. रजनीश ने कहा कि इस बाबत गया जेल के उपाधीक्षक को भी जानकारी है.

Next Article

Exit mobile version