उपहार के लिए प्रभात खबर में विजेताओं का तांता

मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर के स्वर्ण वर्षा ऑफर के तीसरे लकी ड्रा के विजेताओं ने गुरुवार को सरैयागंज स्थित प्रभात खबर कार्यालय से अपना उपहार प्राप्त किया. उपहार लेने के लिए अखबार कार्यालय में सुबह से ही भीड़ लगी रही. कड़ी धूप के बावजूद लोग उपहार लेने के लिए शहर के दूसरे छोर से भी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:29 AM
मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर के स्वर्ण वर्षा ऑफर के तीसरे लकी ड्रा के विजेताओं ने गुरुवार को सरैयागंज स्थित प्रभात खबर कार्यालय से अपना उपहार प्राप्त किया. उपहार लेने के लिए अखबार कार्यालय में सुबह से ही भीड़ लगी रही. कड़ी धूप के बावजूद लोग उपहार लेने के लिए शहर के दूसरे छोर से भी कार्यालय पहुंचे.
विजेताओं ने अखबार की इस पहल की काफी सराहना की. विजेताओं को पुरस्कार बिजनेस हेड निर्भय कुमार सिन्हा, प्रसार प्रबंधक अमरेश कुमार झा, लेखा प्रबंधक अनिरुद्ध सिन्हा व विज्ञापन प्रबंधक निश्चल कुमार ने प्रदान किया. मौके पर सभी का कहना था कि प्रभात खबर ने हमलोगों को जो सम्मान दिया है, वह हमारे लिए खुशी की बात है.
पारू के गोंविद साह को मिला सोने का सिक्का
पारू के रतवारा हल्थु के गोविंद साह को एक ग्राम का सोने का सिक्का मिला था. उन्होंने कहा कि मैं यह पुरस्कार पाकर खुश हूं. प्रभात खबर ने अपने पाठकों का ख्याल रखा है, यह बड़ी बात है. गोविंद ने कहा कि न्यूज के मामले में भी प्रभात खबर सबसे बेहतर अखबार है. यह निष्पक्ष खबरें छापता है. इसके अलावा पाठकों को अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी देता है. प्रभात खबर के शिक्षा व स्वास्थ्य पर परिशिष्ट काफी सराहनीय है. भेरगंहा के चंदनपट्टी वार्ड 9 के निवासी रुणा देवी तीन ग्राम का चांदी का सिक्का पाकर खुश थीं. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है. अखबार की यह पहल सराहना लायक है. यह पूरे परिवार का अखबार है.

Next Article

Exit mobile version