शिक्षकों की कमी से छात्र आक्रोशित, सड़क जाम

-750 छात्रों को पढ़ाने के लिए मात्र तीन शिक्षक-हाल शाहपुर सर्वोदय शिशु विद्यालय प्लस टू काफोटो: 9प्रतिनिधि, बेनीपट्टीविद्यालयों में शिक्षकों की कमी व संसाधन के अभाव का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इस समस्या को लेकर विद्यालय में नामांकित छात्र ही अब आंदोलन करने लगे हैं. छात्रों के सब्र का बांध अब टूटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 5:03 PM

-750 छात्रों को पढ़ाने के लिए मात्र तीन शिक्षक-हाल शाहपुर सर्वोदय शिशु विद्यालय प्लस टू काफोटो: 9प्रतिनिधि, बेनीपट्टीविद्यालयों में शिक्षकों की कमी व संसाधन के अभाव का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इस समस्या को लेकर विद्यालय में नामांकित छात्र ही अब आंदोलन करने लगे हैं. छात्रों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. शुक्रवार को शाहपुर सर्वोदय शिशु विद्यालय प्लस टू के सैकड़ों छात्र व छात्राओं ने विद्यालय में छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षक नहीं रहने से आक्रोशित हो बेनीपट्टी-सीतामढ़ी एसएच-52 को जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने घंटों जाम कर विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि विद्यालय में 750 से अधिक छात्र नामांकित हैं. बावजूद विद्यालय में महज तीन ही शिक्षक पदस्थापित हैं. इस कारण विद्यालयों में नामांकित छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. छात्रों का भविष्य अंधकार मय बनता जा रहा है. सड़क जाम के कारण बेनीपट्टी-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. विद्यालय में नामांकित छात्र सुबह से ही सड़क को जाम करने की तैयारी में जुट गये थे. धीरे धीरे छात्रों की संख्या बढ़ती गयी. छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया एवं जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. इधर, छात्रों के द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम राजेश मीणा के निर्देश पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव व अवर निरीक्षक साजिद आलम जाम स्थल पर पहुंच कर छात्रों के समस्या से अवगत होकर वरीय अधिकारी को बताने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. एसडीएम ने बताया कि शिक्षक के कमी के संबंध में जानकारी मिली है. विभाग को पत्राचार कर समस्या को दूर करने को कहा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version