मोतीपुर में उपमुखिया व उप सरपंच का चुनाव 30 जून को
– तीस व एक जुलाई को डाले जायेंगे वोट – 24 जून को पंचायतों को दी जायेगी सूचना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मोतीपुर प्रखंड में उपमुखिया व उपसरपंच के रिक्त चार पदों पर 30 जून को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है. 24 जून तक […]
– तीस व एक जुलाई को डाले जायेंगे वोट – 24 जून को पंचायतों को दी जायेगी सूचना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मोतीपुर प्रखंड में उपमुखिया व उपसरपंच के रिक्त चार पदों पर 30 जून को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है. 24 जून तक संबंधित ग्राम पंचायत को सूचित कर देने के लिए कहा गया है. निष्पक्ष चुनाव के लिए अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी को प्रेक्षक नियुक्त करने का निर्देश है. निर्वाचन समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना कर निर्वाचित मुखिया व उपसरपंच को शपथ ग्रहण कराने के लिए कहा गया है. मोतीपुर के जिन पंचायतों में चुनाव होना है, इसमें मोरसंडी, पट्टी असवारी, हरपुर, ब्रह्मपुर कर्मण शामिल हैं. मोरसंडी व पट्टी असवारी में उपमुखिया पद के लिए 30 जून को, वहीं हरपुर ब्रह्मणपुर कर्मण में उपसरपंच के लिए एक जुलाई को वोट डाले जायेंगे. विप चुनाव के लिए जमा सभी छह परचा वैद्य विधान परिषद चुनाव के लिए जमा नामांकन परचा की जांच शुक्रवार को हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुपम कुमार व प्रेक्षक दीपक कुमार ने समक्ष नामांकन परचा की जांच हुई. किसी भी उम्मीदवार के परचा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पायी गयी. विप चुनाव के लिए जिन लोगों ने परचा दाखिल किया है. इनमें निवर्तमान एमएलसी दिनेश सिंह, मन्नू शाही, राम नरेश राय, जितेंद्र यादव, विजय कुमार व दिनेश सिंह शामिल है. नामांकन परचा वापस करने की अंतिम तिथि 22 जून है.